November 22, 2024

 सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक भागीदारी जरूरी-अजय चंद्राकर

0

पंचायत मंत्री ने रामपुर में 12.28 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
रायपुर-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  अजय चन्द्राकर ने कुरूद विकासखण्ड के रामपुर क्लस्टर में 20 अप्रैल को श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांवों और शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक भागीदारी जरूरी है। गांवों का शहरी स्वरूप में परिकल्पना तभी ज्यादा सार्थक होगी, जब आम सहभागिता के साथ जनप्रतिनिधि और स्वयं सेवी संस्थाएं भी प्रतिबद्धता कंे साथ रूर्बन मिशन के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करे।  चंद्राकर ने इस मौके पर 12 करोड़ 28 लाख रूपए के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।  चंद्राकर ने इस मौके पर शासन के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री एवं सहायता राशि का चेक वितरित किया।चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को गांव की तस्वीर बदलने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए। अब हम बुनियादी सुविधाओं के साथ शहरों की भांति विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कुरूद के रामपुर क्लस्टर में 15 ग्राम पंचायतों और 18 गांवों में रूर्बन मिशन के रूप में आज एक नई सामाजिक क्रांति का सूत्रपात हो रहा है, इससे शहरों की भांति गांवों में भी तमाम सुविधाएं मुहैय्या हो सकेगा। उन्होंने कहा कि  कुरूद विकासखण्ड में शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है और इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है, फिर भी सुव्यवस्थित विकास के लिए सभी लोगों का बड़ा सामाजिक आंदोलन आवश्यक है।चंद्राकर ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी गांवों में नल-जल योजना स्वीकृत की जाएगी, जिससे लोगों के घरों में ही नहीं, रसोई कक्ष तक टेप नल से पानी पहुंचेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने की शासन की योजनाओं से हो रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू सहित बड़ी संख्या मंे जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *