रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कोरबा जिले के तहसील मुख्यालय कटघोरा में आमसभा शुरू होने के पहले दंतेवाड़ा के चोलनार में हुई नक्सली घटना में शहीद छह जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ आम सभा में उपस्थित कटघोरा क्षेत्र की जनता ने भी खड़े होकर एक मिनट का मौन रखा और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सभा में कहा कि नक्सलियों की कायराना हरकतों से छत्तीसगढ़ डरने वाला नहीं है, ऐसी घटनाओं से विकास रुकने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली घटना करने वालों को विकास अच्छा नहीं लगता। उन्हें सड़कों, पुल-पुलियों और स्कूलों का निर्माण अच्छा नहीं लगता। ज्ञातव्य है कि आज दंतेवाड़ा जिले के चोलनार में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में जिला पुलिस बल के छह जवान शहीद हो गए। ये जवान बचेली से किरंदुल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे थे। इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल है।   मुख्यमंत्री की अपील पर हजारों की भीड़ ने एक मिनट तक मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने किरंदुल में हुए नक्सल हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि शासन द्वारा किया जा रहा विकास नक्सलियों को सहन नहीं हो रहा है, इसीलिए वे बौखलाकर कायराना हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जवान, नक्सलियों को लगातर चुनौती दे रहे हैं। हमारा विकास आगे बढ़कर रहेगा। कटघोरा की आमसभा में आज सभा स्थल खचाखच भरा हुआ था। जिन लोगों को जगह नहीं मिल पाई थी, वे भी हजारों की संख्या में सड़कों पर खड़े होकर मुख्यमंत्री का संबोधन सुन रहे थे।