मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : पिछले 6 वर्षो में गरियाबंद की 555 बेटियों का हुआ समारोहपूर्वक विवाह
गरियाबंद,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पिछले 6 वर्षो में गरियाबंद जिले की 555 बेटियों का समारोहपूर्वक विवाह कराया गया। योजना के तहत वर्ष 2012-13 में विवाह योग्य 76 बेटियों की उनके रीती-रिवाज के अनुसार शादी कराई गई। इसी प्रकार वर्ष 2013-14 में 36 बेटियों, वर्ष 2014-15 में 128 बेटियों, वर्ष 2015-16 में 144 बेटियों, वर्ष 2016-17 में 61 बेटियों तथा वर्ष 2017-18 में 110 बेटियों का विवाह हुआ।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि पिछले 6 वर्षो में इस योजना के तहत विकासखण्ड फिंगेश्वर में 103 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसी तरह विकासखण्ड छुरा में 36 जोड़ों, गरियाबंद में 49 जोड़ों, मैनपुर में 209 जोड़ों और देवभोग विकासखण्ड में 158 जोड़ों की शादी कराई गई। निर्धन परिवारों की कन्या के विवाह में होने वाले आर्थिक कठिनाईयों के निवारण, दहेज लेनदेन की रोकथाम और सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में एक गरीब परिवार की दो बेटियां लाभान्वित की जा सकती है। योजना में प्रति कन्या 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता सहयोग का प्रावधान है। योजना में आर्थिक सहायता के रूप में नवविवाहित दम्पत्ति को दैनिक उपयोग की अनेक सामग्री जैसे – दुल्हा-दुल्हन के लिए परिधान, श्रृंगार सामग्री, बर्तन सेट, गद्दा, चादर, पंखा, ड्रम, आयरन, आलमारी आदि प्रदान किया जाता है।