November 22, 2024

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बहार दुसरे दिन भी जारी मिल रहा दर्शको का अपार स्नेह

0

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की बहार दुसरे दिन भी
कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने सराहा
जोगी एक्सप्रेस 
रायपुरफिल्मी छत्तीसगढ़ पत्रिका के द्वारा संस्कृति विभाग के ऑडोटेरियम में चल रहें तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रदर्शन व वर्कशॉप पर आधरित सेमीनार के दुसरे दिन शनिवार को फिल्म प्रेम सुमन व राजा छत्तीसगढिय़ा-2 का प्रदर्शन किया गया। फिल्म प्रदर्शन के दौरान दोनों फिल्मोंं के निर्माता, निर्देशक अपने पूरी यूनिट के साथ पहुंचे तथा फिल्मों की कहानी के साथ ही कलाकारों के अभिनय को लोगों ने सराहा।
इस दौरान फिल्म प्रेस सुमन के निर्माता द्विव्या नागदेवे व राजा छत्तीसगढिय़ा-2 के निर्माता अनुराग साहू, निर्देशक उत्तम तिवारी, अरूण जॉन्सन, टीके डोंगरे, धनलक्ष्मी, दिलीप नामपल्लीवार धनश्याम महानंद, तारा साहू सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़े कलाकार मौजूद थे। वहीं आयोजककर्ता से फिल्मी छत्तीसगढ़ के संपादक पीएलएन लक्की, रेजर इंवेट दीपक श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रदर्शनी में 9 छत्तीसगढ़ी फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है।
आज इन फिल्मों का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रदर्शनी में रविवार को तीन फिल्मों का प्रदर्शन होगा। सुबह 12 बजे के शो में चक्कर गुरू जी के प्रदर्शित की जाएगी तथा उसके बाद दोपहर से धरतीपुत व मया के मंदिर का प्रदर्शन किया जाएगा।
अवार्ड सेरेमनी अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में
फिल्मी छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी दीपक टंडन ने बताया कि फिल्म प्रदर्शन में उन्हीं फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें फिल्मी छत्तीसगढ़ अवॉर्ड सेरेमनी-2017 में नॉमिनेट किया गया है। तथा यह अवॉर्ड सेरेमनी के लिए ज्यूरी मेंबरों के द्वारा बारीकी से अध्ययन करके ही अवॉर्ड संबंधी नाम तय किया जाएगा और यह अवॉर्ड 29 कैटेगरी में दिया जाएगा। अवार्ड सेरमनी अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *