November 22, 2024

लोक निर्माण मंत्री ने ठक्कर बापा वार्ड में चतुर्दिक मार्गों के डामरीकरण का किया भूमिपूजन

0

गीतांजलि नगर में गार्डन निर्माण की घोषणा की

रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज शाम राजधानी रायपुर स्थित ठक्कर बापा वार्ड में चार करोड़ 76 लाख रूपए की राशि से बनने वाले चतुर्दिक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इनमें वार्ड के साहू पारा, सतनामी पारा, प्रेमनगर, गुलाब नगर, मुराभट्ठी पारा, दीक्षानगर, गीतांजलि नगर और तुलसी नगर आदि मोहल्लों में बेहतर आवागमन के लिए साढ़े 12 किलोमीटर लम्बाई के मार्गों का क्रांकीटीकरण तथा डामरीकरण किया जाएगा। उन्होंने ठक्कर बापा वार्ड वासियों की मांग पर गीताजंलि नगर में गार्डन निर्माण की घोषणा भी की।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायपुर को एक सुन्दर और स्वच्छ शहर बनाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है। यहां हर-एक पारे-मोहल्ले के विकास के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत राजधानी में अधोसंरचना निर्माण के साथ-साथ जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, सड़क और साफ-सफाई के समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड में पेयजल की कोई समस्या न हो, इसके लिए चार करोड़ रूपए की राशि के पाइप लाइन विस्तार का कार्य भी जल्द होने की जानकारी दी। श्री मूणत ने बताया कि रायपुर नगर वीर शिवाजी वार्ड और ठक्कर बापा वार्ड में सुगम पेयजल व्यवस्था के लिए 42 करोड़ रूपए की राशि मंजूर हुई है। इसके तहत 25 लाख रूपए की राशि के पेयजल टंकी का निर्माण और 17 लाख रूपए की राशि से पाईप लाईन विस्तार का कार्य होगा। इसके अलावा उन्होंने ठक्कर बापा वार्ड में ही नाली निर्माण, सीसी रोड, गार्डन तथा तालाब जीर्णोद्धार आदि विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 49 लाख रूपए की राशि की भी स्वीकृत होने की जानकारी दी। कार्यक्रम को नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और वार्ड पार्षद श्री अन्नू साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खण्डेलवाल, पार्षदगण श्री पंचू भारती तथा श्रीमती नीता अग्रवाल और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *