October 24, 2024

मुख्यमंत्री डॉ.सिंह चिरमिरी में आयोजित आम सभा में 25 हजार 645 हितग्राहियों को करेंगे 68.77 करोड से अधिक की राशि का सामग्री एवं धनादेश का वितरण

0

12 हजार 45 किसानों को मिलेगा 19 करोड 42 लाख 20 हजार रूपये का धान बोनस

कोरिया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17 मई को अपने कोरिया जिले के विकास यात्रा के दौरान जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी में आयोजित आम सभा में 25 हजार 645 हितग्राहियों को करेंगे 68 करोड 77 लाख 23 हजार रूपये से अधिक की राशि का सामग्री एवं धनादेश का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह नगर पालिक निगम चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आम सभा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 150 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये की लागत के घरेलू रसोई गैस, सक्षम योजना के तहत 15 हितग्राहियों को 5 लाख 40 हजार रूपये एवं महिला स्वयं सहायतता समूह हेतु ऋण योजना के तहत 68 हितग्राहियों को 26 लाख 25 हजार रूपये का चेक, राश्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 7 लाख 77 हजार रूपये की लागत का टेªक्टर, 01 हितग्राही को 01 लाख 50 हजार रूपये की लागत का पावर टिलर, 50 हितग्राहियों को 4 लाख रूपये की लागत के हाईब्रिड भिण्डी बीज, 20 हितग्राहियों को 7 लाख 20 हजार रूपये की लागत के ड्रीप फिल्टर, लाख पालन योजना के तहत 15 हितग्राहियों को 2 लाख 25 हजार रूपये की लागत के लाख पालन किट, मधुमक्खी पालन योजना के तहत 15 हितग्राहियों को 8 लाख 40 हजार रूपये की लागत के मधुमक्खी पालन किट, फंड मुंशियों को सायकल योजना के तहत 7 लाख 22 हजार रूपये की लागत से 220 फंड मुंशियों को सायकल, मुख्यमंत्री सायकल योजना के तहत 66 लाख 5 हजार रूपये की लागत से 2 हजार 500 निर्माणी श्रमिकों को सायकल, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार योजना के तहत 3 हजार 407 हितग्राहियों को 36 लाख 01 हजार रूपये के टूल किट, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत 16 लाख 80 हजार रूपये की लागत से 400 श्रमिकों को सिलाई मशीन, राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना के तहत 50 कन्याओं को 10 लाख रूपये, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत 80 महिलाओं को 4 लाख रूपये एवं विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अन्त्येश्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत 11 हितग्राहियों को 3 लाख 30 हजार रूपये का धनादेश प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह नगर पालिक निगम चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 हजार 757 हितग्राहियों को 35 करोड 84 लाख 10 हजार रूपये का आवास स्वीकृति आदेश, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 12 हितग्राहियों को मिनी सोलर कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के लिए 14 लाख 50 हजार रूपये का धनादेश, 200 हितग्राहियों को चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निधि के तहत 20 लााख रूपये का धनादेश, विशेश पिछडी जनजाति वर्ग के 20 बैगाओं को 24 हजार रूपये का रेडियो एवं छात्रा, मत्स्य पालन प्रसार योजना के तहत 463 हितग्राहियों को 8 करोड 43 लाख 24 हजार रूपये की जाल, मत्स्य आहार, आईस बाक्स, नाव, जाल, कृशि विभाग की योजनाओं के तहत 01 लाख 85 हजार रूपये की 50 किसानों को उडावनी पंखा, 08 लाख 12 हजार रूपये की 50 किसानों को डीजल एवं विद्युत पंप, 75 हजार रूपये की 50 किसानों को स्प्रेयर पंप, 22 लाख 30 हजार रूपये की 100 किसानों को स्प्रिंकलर पंप, 73 लाख 54 हजार रूपये की 147 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 883 किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 61 लाख रूपये का धनादेश, 12 हजार 45 किसानों को 19 करोड 42 लाख 20 हजार रूपये का धान बोनस, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रूपये की स्मार्ट कार्ड, मितानिन कार्यक्रम के तहत 5 मितानिनों को 25 हजार रूपये की दवा पेटी किट, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के विभिन्न योजनाओं के तहत 45 हितग्राहियों को 96 लाख 78 हजार रूपये की पैसेंजल व्हीकल प्रदान करेंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 209 प्रशिक्षार्णियों को कौशल प्रमाण पत्र, सौर सुजला योजना के तहत 25 एवं सौभाग्य योजना के तहत 25, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत 500 और वन अधिकार पट्टा योजनाा के तहत 200 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *