मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा की विशाल जनसभा में दी जानकारी प्रदेश के 12.60 लाख परिवारों को आबादी पट्टा देने का काम शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के साथ ही राज्य में 12 लाख 60 हजार परिवारों को आबादी पट्टों का वितरण भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा – विकास यात्रा के दौरान 12 लाख से ज्यादा किसानों को 1700 करोड़ रूपए का धान बोनस, 12 लाख 50 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 700 करोड़ रूपए का बोनस और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने का काम भी शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जगदलपुर के पास नगरनार में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) का इस्पात संयंत्र तैयार हो गया है। बहुत जल्द प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण करवाया जाएगा।
डॉ. सिंह ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के प्रथम दिवस पर आज रात बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित विशाल जनसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर बस्तर जिले की जनता को 159 करोड़ रूपए से ज्यादा के निर्माण कार्यों की सौगात दी। डॉ. सिंह ने इनमें से 35 करोड़ 73 लाख रूपए के 55 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 123 करोड़ 55 लाख रूपए के 57 नये स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजना के तहत ग्यारह हजार से ज्यादा हितग्राहियों को तीन करोड़ 62 लाख रूपए से ज्यादा की सामग्री और अनुदान राशि के चेक आदि का भी वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, बस्तर के लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप, जगदलपुर के विधायक श्री संतोष बाफना और अन्य अनेक जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।