विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कसडोल में स्टेडियम एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र का भूमिपूजन किया
बलौदाबाजार–भाटापारा ,छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज नगर पंचायत कसडोल में 5 करोड़ एक लाख पंद्रह हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली स्टेडियम का भूमिपूजन किया और दिव्यांगजनों के लिए 47 लाख 83 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाली आवासीय एवं व्यासायिक प्रशिक्षण केन्द्र का भी भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक बिलाईगढ़ डॉ.सनम जांगड़े, कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष श्री योगेश बंजारे, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती अमृत बरिहा, कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दाश, वनमंडलाधिकारी श्री विश्वेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल श्री प्रकाश राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के दस हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अगरबत्ती बनाने, कुकिंग कोर्स कौशल प्रशिक्षण उत्तीर्ण दस-दस हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आज कसडोल नगर के लिए बहुत बड़ी सौगात का दिन है। उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों में अभी तक स्टेडियम नहीं बना है। कसडोल विकासखंड मुख्यालय में नगर पंचायत द्वारा पांच करोड़ की अधिक की लागत से सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेडियम लगभग 15 एकड़ रकबे में बनाया जाएगा। जिसमें दो करोड़ रूपए की लागत से इंडोर स्टेडियम और 3 करोड़ रूपए की लागत से आउटडोर स्टेडियम बनेगा। उन्होंने कहा कि कसडोल पहले ग्राम पंचायत था, अब आबादी बढ़ने के बाद अब नगर पंचायत बन गया है। इस नगर पंचायत में लगातार विकास कार्य चल रहा है और पांच वर्षों में लगभग 17 करोड़ 26 लाख रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में तीन करोड़ रूपए के विकास कार्य और स्वीकृत होने वाले है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कसडोल में दिव्यांगजनों के लिए 50 सीटर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का भूमिपूजन किया गया है। यहां प्रशिक्षण लेने वाले दिव्यांगजनों को स्वयं का रोजगार करने के अवसर मिलेंगे। हम सब मिलकर कसडोल नगर पंचायत को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है। हमें यह संकल्प लेना होगा कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखेंगे।