बस दुर्घटना में घायलों को मंत्री ने दिया दस-दस हजार का चेक
बेमेतरा ,सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज शाम शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल परिजनों को 10-10 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया। यह राशि राज्य शासन के प्रावधान के मुताबिक प्रदाय की गई है। इनमें ग्राम कांपा (बेरा) निवासी श्रीमती चित्रा सेन एवं बालक अरूण कुमार पिता राजू सेन शामिल है। सहकारिता मंत्री ने घायलों के बेहतर ईलाज करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। दाढ़ी से बेमेतरा आ रही एक बस के ट्रक में टक्कर से 26 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा में भर्ती किया गया था। पांच गंभीर लोगों को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर के लिए रिफर किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महादेव कावरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. पाल, डॉ. संगीता भवतमांगे, तहसीलदार श्री प्रवीण तिवारी के अलावा श्री विकासधर दीवान, श्री फिरतुराम साहू भी उपस्थित थे।