भय ,भूख,भ्रष्टाचार से निपटने समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा से उतरेगी प्रत्यासी,
प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार और बेरोजगारी होगा मुद्दा
रायपुर। छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता हाजी हैदर भाटी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। भाजपा शासनकाल में किसके पास पैसा पहुंचा और कौन धनवान बना यह सब जनता जानती है। हाजी हैदर भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हर काम के लिए पैसे लगते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का रायगढ़ का भाषण सभी को याद है जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक साल का उल्लेख किया था ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में किसानों की हालत सबसे खराब है उनके हाथ से जमीन छूट दी जा रही है जमीन पर धनवान लोगों का कब्जा होते जा रहा है खुद सरकार के आंकड़े कहते हैं कि किसान बड़ी संख्या में मजदूर बनना है जिसकी गवाही सरकार की जनगाड़ना के आंकड़े है। भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में खुद स्वीकार किया है कि उनके राज्य में किसान आत्महत्या करते हैं छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में 90 की 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और राज्य में व्याप्त भय भूख और भ्रष्टाचार से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाएगी।