अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
जोगी एक्सप्रेस
कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र स्थित मुड़पार बाईपास में एक हाईवा चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक पर बैठे दो अन्य युवकों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई।व्यू वन कोरबा के मानिकपुर चौक क्षेत्र बायपास मार्ग मैं उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक हाईवे ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक में बैठे दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद लोगों का हुजूम मौके पर इकट्ठा हो हो गया और आप प्रेषित लोगों ने माहौल को गर्म कर दिया सड़क के बीचो बीच शव रख कर प्रदर्शन किया जा रहा था तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी गई स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग में हो रहे लगातार हादसों को देखते हुए भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए वही मृतक के परिजन ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह भारी वाहन पर रोक और मुआवजा की मांग कर रहे हैं
इनका कहना है
स्थानीय निवासी और मृतक का भाई।
बाईपास हुए मार्ग पर हुए हादसे के बाद एडीएम गजेंद्र सिंह ठाकुर और कोरबा सीएसपी एस एस पैकरा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी किस सब को इंसाफ मिलेगा और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ए डी एम गजेन्द्र सिंह
स्थानीय निवासी और मृतक का भाई।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बाईपास मार्ग का निर्माण कराया गया है इन्हीं में से एक है मुडापारा बाईपास । इस मार्ग पर भारी वाहनों के चलते न जाने कितने लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए सोमवार को घटी इस घटना के पास जिला प्रशासन में मृतक के परिवार को 25,000 रुपए मुआवजे की राशि दी है शेष आने वाले समय में देने का आश्वासन दिया है बहरहाल आसमान में जनहानि ना हो प्रशासन इस ओर
क्या कदम उठाता है यह देखने वाली बात होगी।