कोरिया : युवाओं के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण एक अच्छी पहल- बोरा
जिले के प्रभारी सचिव ने किया इंडोर स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण
जोगी एक्सप्रेस कोरिया
छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव और जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने आज अपने प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के षासकीय रामानुज स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया। युवाओं के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 लाख रूपये की लागत से किया गया है। प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने विगत दिनों इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया था। बोरा ने बताया कि राज्य षासन द्वारा खेल को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। खेल के साथ खिलाडियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि खेल से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसी तारतम्य में जिले के युवाओं के लिए जिला मुख्यालय में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जो एक अच्छी पहल है। इस अवसर पर कलेक्टर एस.प्रकाष, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेन्द्र कुमार चौधरी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एवं प्रभारी खेल अधिकारी एल. आर. कुर्रे, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृतलाल धु्रव उपस्थित थे।