मुख्यमंत्री ने किया आजीविका और कौशल विकास मेले का शुभारंभ
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज यहां इंडोर स्टेडियम परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आजीविका एवं कौशल विकास मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 22 महिलाओं को ई-रिक्शा वितरित किए। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। डॉ. सिंह ने मेले में बिहान महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टाल पर जाकर उनकी आजीविका संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली इस अवसर पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू , धरसींवा के विधायक और पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, आरंग के विधायक श्री नवीन मारकण्डेय, मनोनीत विधायक श्री बर्नाड जोसेफ रोड्रिक्स, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह तथा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल सहित अन्य अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।