October 25, 2024

अभियान के बाद भी जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण

0

धमतरी –ग्राम स्वराज अभियान-2018 के अंतर्गत संचालित भारत शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने आए नोडल अधिकारी  अनुराग रोहतगी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के उप सचिव और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अवर सचिव  व्ही. तिर्की ने आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम मुल्ले का दौरा किया। इस दौरान वहां पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि शासन की योजनाएं सतत् जारी रहेंगी, किन्तु अभियान के समापन के बाद भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 48 पात्र हितग्राहियों को एलपीजी रसोई गैस सेट का वितरण किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से 17 किसानों को बीज मिनी किट तथा सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित तीन आवासों में आंतरिक विद्युतीकरण के लिए लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल से पांच मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान में स्वास्थ्य विभाग की इंद्रधनुष योजना, सार्वजनिक उपक्रम की प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित खाद्य विभाग की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उर्जा विभाग की सौभाग्य योजना, उजाला योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध लगभग शत-प्रतिशत उपलब्धि पूर्ण हो चुकी है। इसके अलावा कृषि तथा कौशल विकास के तहत आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया। उप संचालक पंचायत अनिल लच्छवानी ने ग्रामीणों को लक्ष्य तथा उनकी शत-प्रतिशत उपलब्धि के बारे में बताया। इस दौरान कृषि विभाग एवं पशुपालन, मछलीपालन और उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्राम में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत निःशुल्क उपकरण भी प्रदाय किए गए। इस अवसर पर फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय सरपंच-पंच तथा काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *