उत्तर बस्तर (कांकेर) मुख्यमंत्री की विकास यात्रा हेतु जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित समीक्षा बैठक मे वन, विधि एवं विधायी मंत्री महेश गागड़ा ने विकास यात्रा के लिए समस्त विभाग के अधिकारियों को पुक्ता इंतजाम करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वन मंत्री ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को विकास यात्रा के दौरान साईकिल वितरण किया जाने के साथ ही सभी विभाग के द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जाने के निर्देश दिये। वन मंत्री गागड़ा ने बैठक के पश्चात् विकास यात्रा के दौरान होने वाली आमसभा के स्थल का निरीक्षण करने गये। सभा स्थल का निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को सभा स्थल को मरम्मत करने के आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी को जिम्मेदारी से कार्य करेंगे।बैठक मे कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने वन मंत्री को आस्वस्थ किया। बैठक मे वन संरक्षक श्री एच एल रात्रे, पुलिस अधीक्षक के.एल ध्रुव, डीएफओ श्री रामअवतार दुबे, पूर्व भानुप्रतापपुर बी.एस. ठाकुर, जिला पंचायत सीईओं ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एम आर चेलक, आर आर ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सी एल मारकण्डेय, के साथ समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।