तिरंगे की आन बान शान को बरकरार रखने,रायपुर में सुश्री देविका रोटवान का होगा सम्मान
रायपुर। रायपुर । 26। 11 के मुम्बई हमले के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में आतंकी कसाब की गोली की शिकार हुई पूरे हिंदुस्तान को दहला देने वाला इस आतंकी हमले में जीवित बची और आतंकी कसाब को अपनी गवाही से फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली देश की बहादूर बेटी सुश्री देविका रोटावन रायपुर के तिरंगा वंदन मंच के मेरी शान तिरंगा है कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंच रही है।
कार्यक्रम कज जानकारी देते हुए तिरंगा वंदन मंच के संयोजक मुकेश शाह ने बताया कि मंच ने अभी तक 35000 से ज्यादा तिरंगा बैच का निशुल्क वितरण किया है ।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में छहत्तीसगढ़ से लेकर समूचे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लोग कार्यकर्ता शामिल होंगे।