आगामी विधानसभा चुनाव में कविता बन रही लोगो की पसंद
बलौदाबाजार/बिलाईगढ़। आगामी माह में प्रदेश के 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है जिसमे सभी पार्टी कार्यकर्ता तरह-तरह के कार्यक्रम सहित जोर आजमाईश में लगे है तो कही-कही सत्ताधारी दल के नेता सरकार की योजना को धरातल में लागू कर वाह वाही लूट रहे है लेकिन जानता को सरकार की जुमलेबाजी अब रास नही आ रही है और जनता का मूड सरकार बदलने की ओर संकेत दे रहें है वर्तमान में जिले अन्तर्गत 4 विधानसभा क्षेत्र है जहाँ 3 पर भाजपा तो 1 पर कांग्रेस का कब्जा है अब प्रदेश से लेकर जिले की जनता 15 वर्षो से काबिज भाजपा सरकार से खाशी परेशान नजर आ रही है क्योंकि सरकार की कई योजना सिर्फ कागजों में चल रही है तो कई योजना सिर्फ बैनर पोस्टरों तक सीमित है जबकि जिले में विधानसभा अध्यक्ष का भी क्षेत्र आता है लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में आज भी ग्रामीण पानी, शौचालय, मजदूरी, किसान आत्महत्या, पलायन सहित सूखे की मार झेल रहे है इन्ही सभी प्रबल मुद्दों को लेकर अब विपक्ष भी सरकार की नाकामी को जनता के समक्ष आगामी चुनाव में रखेंगी। जिले के अंतिम छोर में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सनम जांगड़े का क्षेत्र में किये गए कार्यो को लेकर विपक्ष घेरती रही है लेकिन अब जनता भी सरकार की नाकामी को विरोध के रूप में विपक्ष को मौका देने को सोच रही है जिसमे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार के रूप में कविता लहरे का नाम ऊपर आ रहा हैं। अपनी सहज सरल स्वभाव की प्रत्याशी कविता प्राण लहरें बिलाईगढ़ विधानसभा की स्थानीय और आमजनता की बीच में विशवसनीय उम्मीदवार के तौर पर चर्चित है। इसलिए आज बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कविता छायी हुई है और पार्टी के हित मे प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है कविता लहरें आज आमजनता के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। बिलाईगढ़ विधानसभा की आमजनता विधायक सनम जांगड़े से अपने कई समस्या, मांगों तथा मुद्दों को लेकर विधायक सनम जांगड़े के खिलाफ कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ और समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे आक्रोशित जनता इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर सनम जांगडे को विदा करने की फिराक में है। ज्ञात हो कि डॉ. शिव कुमार डहरिया का भी बिलाईगढ़ विधानसभा एरिया में काफी विरोध हो रहा है और पिछला विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिला था। इसलिय अब बिलाईगढ़ विधानसभा की जनता एक नई उम्मीदवार को पसंद कर रही है , जो उनके समस्या को सुनें और समस्या का समय पर समाधान करें।