पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब रायपुर ने किया टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा पत्रकार न्यूज़ और वियूज में अंतर समझे
रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब डायरेक्टरी के विमोचन में प्रेस क्लब के महासचिव शुकान्त राजपूत ने आये हुएअतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया, इस के बाद कार्यक्रम के साथ छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, छगन मुंद्रा सहित रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और हिंदी पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए इस वसर पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका विश्वसनीय होती है।वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर ने दुष्यंत कुमार की पंक्ति पढ़ते हुए कहा कि आग कही भी हो पर आग जलनी चाहिए। उन्होने नई पीढ़ी को अपने अनुभव भी बताए।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि न्यूज़ और व्यूज में अंतर समझा चाहिए ,उन्होंने कहा कि प्रेस और पॉलिटिक्स का एक दूसरे के बीना काम नही चलता। उन्होंने कहा कि यदि कोई हम पर हमला करे तो डट कर उसका मुकाबला करना चाहिए। आज की पत्रकारिता में मूल्यों को सहेजने की जरूरत है। काम करने का मजा संघर्ष में ही है। छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का देश के अच्छा नाम है।पत्रकारों के मन की पीड़ा यदि बाहर नही आएगी तब तक अच्छा कामनुकेसन नही बन पाएगा, हम सब के वरिष्ठ देश समाज के रमेश नैयर जी छगन मूंदडा जी ,समय के अनुरूप कार्य करना चाहिए, न्यूज़ और वियूज में अंतर करना आज के पत्रकारों को सीखना करना पड़ेगा, आज कल समाचारो में वियूज डाले जाने लगे है, वियूज डालने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,पुलिस, प्रेस, राजनेताओ के कार्य काफी कठिन है, उसकी वजह है, आज पत्रकार अपने मालिक और विज्ञपनों में उलझे है। शासन की नही हमारी कमजोरी है जो हमले हो रहे उनका सामना करे, हमको अपनी कमजोरियों को दूर कर अपने आप को उस अनुकूल बनना पड़ेगा, मैं 20 साल विपक्ष की भूमिका में रहा हूँ आज भी मैं देख रहा हूँ कि समस्यों से लड़ने मुकाबला करने में अपने आप को ढालना पड़ेगा, तब ही कल्याण संभव है, मैं भी 40 साल से संघर्ष आखिर कर ही रहा हूँ। वही प्रेस क्लब अध्य्क्ष के.के. शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता में रायपुर ने प्रदेश ही नही पूरे भारत मे अपनी पहचान बनाई जिसे हम सब को मिल कर इस विश्वास को कायम रखना है।