गरीबों की स्थिति दयनीय और चिंताजनक- भगवानू
बनेगी जोगी की सरकार, मिलेगा पट्टा का अधिकार
रायपुर, छत्तीसगढ़, राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी जी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी के द्वारा मिशन साथ दो (72) का महासम्मेलन स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने जहां प्रदेश भर से लोग आ रहे हैं वहीं राजधानी के झुग्गी बस्तियों से भी हजारों की संख्या में झुग्गी वासी भाग लेंगे। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने प्रदेश प्रवक्ता व उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक के नेतृत्व में जोगी कांग्रेसी राजधानी के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में जाकर कार्यक्रम में भाग लेने का झुग्गीवासियों से अपील किया एवं मिशन 72 की जानकारी दी। नायक ने कहा भाजपा के 14 साल के कार्यकाल में पूंजीपतियों का विकास हुआ है गरीब, मजदूर, किसानों को कोई लाभ नहीं मिला उनके जीवन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। बल्कि गरीबी रेखा से हजारों लाखों गरीबों का नाम काट दिया गया उनकी झुग्गियों को तोड़कर शहर से बाहर भेज कर उनके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया गया, जहां उन्हें शिफ्ट किया गया है वहां भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। प्रदेश में गरीबों की स्थिति अत्यंत दयनीय व चिंताजनक हैं। नायक ने कहा भाजपा के सबका साथ सबका विकास का नारा गरीबो के साथ धोखा है, गरीबों के मकान उजड़ जाने के खौफ में गरीब रोटी, कपड़ा और मकान के लिए संघर्ष कर रहा है। आसन्न चुनाव में जोगी जी की सरकार बनने के बाद झुग्गी वासियों को सर्वसुविधायुक्त पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा तथा जोगी पट्टा देकर मालिकाना हक दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उत्कल विभाग के जिला अध्यक्ष बैकुंठ सोना ने कहा मिशन साथ (72) कार्यक्रम को लेकर झुग्गीवासियों में जबरदस्त उत्साह को देखने को मिला हैं झुग्गीवासी जोगीराज लाने को तैयार है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता व उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक, जिलाध्यक्ष वैकुंठ सोना, खाजन छतरी, जिला संगठन मंत्री रवि विभार, भरत ठाकुर, मंगल छत्ती, दारा कुमार, तुला नायक, पिंटू छत्ती, फागूराम, भजोराम नाग, मनु नायक , मधु सोना, मकारु हरपाल, किशोर तांडी, अशोक जाल, जयप्रकाश सोना, आकाश विभार, शत्रुघ्न सोना, रघुनाथ नायक सहित बड़ी संख्या में जनता कांग्रेसी उपस्थित थे।