प्रदेश में एथलेटिक, फुटबाल एवं वॉटर स्पोर्ट्स खेल को बढ़ावा देने की योजना
प्रोत्साहित करने एक करोड़ के बजट का प्रावधान
रायपुर -राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इस वर्ष प्रदेश में एथलेटिक, फुटबाल एवं वॉटर स्पोर्ट्स खेल को बढ़ावा देने के लिए चयनित किया है। इन खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2018-19 के बजट में एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से रायपुर और बिलासपुर में एथलेटिक स्टेडियम बनाया गया है। राज्य के तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। वॉटर स्पोर्टस में तैराकी एवं नौकायन को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के गावों में बच्चे परम्परागत रूप से तैरना सीख जाते हैं। ग्रामीण अंचल के इन बच्चों को खेल अभ्यास की अच्छी सुविधा एवं प्रोत्साहन देकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जाएगा।