भवन निर्माण में लगे 1.80 लाख श्रमिकों को मिलेगी निःशुल्क सायकल
छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की बैठक सम्पन्न
रायपुर,छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एन्टी की अध्यक्षता में मंडल की आठवीं बैठक आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत श्रमिक हितग्राहियों के लिए एक लाख 80 हजार सायकल खरीदने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इन सायकलों का निःशुल्क वितरण 48 हजार पुरूष श्रमिको को और एक लाख 31 हजार 600 महिला श्रमिकों को किया जाएगा। मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत महिला श्रमिकों को नौ हजार सिलाई मशीनें और एक लाख 35 हजार 500 श्रमिक किट तथा एक लाख 35 हजार 500 सुरक्षा उपकरण किट खरीदने के प्रस्ताव सहित अन्य कई प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए। श्रम विभाग की विशेष सचिव सुश्री आर.शंगीता, मंडल के सदस्य श्री अशोक सिंह, श्री सुनील ठाकुर, स्वप्निल मिश्रा और श्रीमती दयावती देवांगन सहित श्रम विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।