November 22, 2024

सिपेट में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु युवाओं की कांउसलिंग 26 अप्रैल को-तूलिका

0

बैकुण्ठपुर– कोरिया जिले के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिपेट में प्रशिक्षण हेतु कांउसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस कांउसलिंग में 18 से 30वर्ष आयु समूह के युवक युवती भाग ले सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने बताया कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग भनपुरी रायपुर में होने वाले इस निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 26 अप्रैल को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक यह कांउसलिंग आयोजित की जा रही है। इसमें पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए सीइओ तूलिका ने बताया कि आठवीं पास या उससे उच्चतर योग्यता रखने वाले युवक युवती इसमें हिस्सा ले सकते हैं। चयनित युवाओं को सिपेट रायपुर में लगभग चार माह के निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत शत-प्रतिशत रोजगार की गांरटी होगी। सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्लास्टिक उद्योगांे में प्लेसमेंट दिलाया जाएगा। यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिपेट रायपुर में कराया जाएगा। कांउसलिंग के लिए सिपेट के अधिकारियों का दल गुरूवार को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के मंथन कक्ष में उपलब्ध रहेगा। चयनित होने वाले 50 युवाओं को आगामी 2 मई को भनपुरी रायपुर रवाना किया जाएगा। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि इसमें किसी भी वर्ग के युवा अभ्यर्थी जो प्रदेश से बाहर भी अपने रोजगार के अवसर तलाशने में इच्छुक हों कांउसलिंग में आकर हिस्सा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *