November 25, 2024

29 जून को सिनेमा घरो में होगी संजय दत्त की बायोपिक: संजू

0

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ का टीजर यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 18 घंटे पहले रिलीज हुआ यह टीजर यू-ट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में रणबीर हू-ब-हू संजय दत्त की तरह लग रहे हैं और उनकी फिल्मों के अलग अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं. डेढ़ मिनट का यह टीजर देखने में काफी दिलचस्प है और इसमें संजय दत्त के शुरुआती करियर से लेकर जेल से वापसी तक के किस्से को दिखाया गया है. इसमें संजू बने रणबीर कपूरटीजर की शुरुआत में बताया गया है कि संजय दत्त की जिंदगी सांप-सीढ़ी की तरह है, कभी अप कभी डाउन. 22 साल की उम्र में ड्रग्स की वजह से वह बीमारी की चपेट में आए, कुछ महीनों बाद बॉडी बनाकर सबको चौंकाया. संजय दत्त की लाइफ से जुड़ी छोटी-बड़ी बातों का जिक्र टीजर में किया गया है. सोशल

मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में है. कहते हैं कि उन्होंने घड़ियां और हथकड़िया दोनों पहनी है. 308 लड़कियों के साथ डेटिंग भी कर चुके हैं. टीजर देख फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट बेशक दोगुना हो गया है.फिल्म से जुड़े सवाल पर रणबीर का कहना है कि संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म में अभिनेता के जीवन के अच्छे और बुरे दोनों पक्षों को दिखाया गया है. रणबीर ने बताया कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए दत्त ने बहुत ईमानदारी से अपनी जिंदगी की कहानी के बारे में जानकारी दी है. रणबीर ने भाषा को बताया, “उन्होंने अपने जीवन के बारे में ढोंग नहीं किया. ऐसे में, यह एक प्रचार वाली फिल्म नहीं है इसमें उन्हें भगवान की तरह दिखाने का प्रयास नहीं किया गया है.”उन्होंने आगे कहा, “हम संजय दत्त के बहुत मानवीय पक्ष, उनकी विपत्ति, उनके पतन, उनके संघर्ष की दास्तां, उनके जेल में बिताए समय, आतंकवाद के आरोप, उनके मादक पदार्थ सेवन करने का दौर, उनकी पहली फिल्म प्रदर्शित होने से दो दिन पहले उनकी मां की मौत के दौरान उन्होंने खुद को कैसे संभाला, उनके अपने पिता के साथ संबंधों की कहानी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. यह उनके जीवन का मानवीय संघर्ष है.”

साभारः NDtv india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed