बैकुण्ठपुर : जिले के बेरोजगार युवा प्लास्टिक सामाग्री एवं उत्पादों के लिए परीक्षण एवं गुणवत्ता विषय पर प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
बैकुण्ठपुर : जिले के बेरोजगार युवा प्लास्टिक सामाग्री एवं उत्पादों के लिए परीक्षण एवं गुणवत्ता विषय पर प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
काउंसिलिंग तिथि में वृध्दि
द्वितीय बैच की काउन्सलिंग 30 मार्च को
जोगी एक्सप्रेस
बैकुंठपुर युवा प्लास्टिक सामाग्री एवं उत्पादों के लिए परीक्षण एवं गुणवत्ता विशय पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बेरोजगार युवा राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी (CIPET) की प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस हेतु द्वितीय बैच की काउंसिलिंग 30 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे ने आज यहां बताया कि जिन आवेदकों द्वारा प्रशिक्षण हेतु पूर्व में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है, उन्हें पुनः आवेदन पत्र देने की आवष्यकता नहीं है। उनके द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। उन्होने बताया कि काउन्सलिंग में पात्रता रखने वाले ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के अभ्यर्थी शामिल हो सकते है। प्लास्टिक सामाग्री एवं उत्पादों के लिए परीक्षण एवं गुणवत्ता विशय पर चयनित बेरोजगार युवाओं को Testing & Quality for Plastics Materials & Products (TQC) कोर्स के लिए 04 से 05 माह का प्रषिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रषिक्षण प्राप्त करनें के लिये अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 08वीं पास होनी चाहिए। उनकी आयु सीमा 18-30 तथा कोरिया जिले के निवासी होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि Testing & Quality for Plastics Materials & Products (TQC) कोर्स हेतु प्रषिक्षणार्थियों का चयन सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी के अधिकारियों के द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। प्रषिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 05 पासपोर्ट फोटो, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र के साथ काउन्सलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। प्रषिक्षार्थियों को प्रषिक्षण के उपरांत शतप्रतिशत रोजगार से नियोजित किया जायेगा। अधिकांष प्रषिक्षार्थी का नियोजन राज्य के बाहर किया जायेगा।