November 22, 2024

IPL,2018 नहीं चला दिल्ली का जादू

0

नई दिल्ली: गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन और उसके बाद श्रेयस अय्यर की संघर्षपूर्ण पारी भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी. बीती रात अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2018 में पहली बार खेलने आई दिल्ली के लिए घर में भी हार का क्रम तोड़ पाना नामुमकिन साबित हुआ.अपने पांचवे मुकाबले में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने पहले शानदार गेंदबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 143 रनों पर रोक दिया. इसके बाद दिल्ली की टीम 139 रन ही बना सकी और उसे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. श्रेयस अय्यर को जीत दिलाने के लिए छक्के की जरूरत थी लेकिन मुजीब उर रहमान की अंतिम गेंद पर वो कैच थमा बैठे. अंत में दिल्ली 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. इस तरह किंग्स इस सीजन में सबसे छोटे लक्ष्य को आसानी से डिफेंड कर लिया.
अब तक बल्लेबाजों के धमाल से जीतने वाली किंग्स को इस बार गेंदबाजों के कमाल से जीत मिली. छोटे से लक्ष्य को भी कप्तान आर अश्विन की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार तरीके से बचाव करते हुए दिल्ली को उनके घर में भी हार से रूबरू करा दिया.श्रेयस अय्यर (57) और राहुल तेवतिया (24) ने छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाने के लिए बेहद संघर्ष किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. अय्यर ने 45 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवर में दिल्ली को 17 रनों की दरकार थी. अय्यर ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. आखिरी गेंद पर दिल्ली को पांच रनों की जरूरत थी. अय्यर ने कोशिश तो पूरी की, लेकिन उनका शॉट सीधे एरॉन फिंच के हाथों में गया ओर दिल्ली मैच हार गई.इस जीत के बाद पंजाब अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है.144 रनों से आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरूआत दी. उन्होंने तेजी से 10 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए. इससे आगे वो जा पाते उससे पहले ही अंकित राजपूत ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
यहां से दिल्ली संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोने लगी. गौतम गंभीर (4), ग्लेन मैक्सवेल (12), ऋषभ पंत (4), डेनियल क्रिस्टियन (6) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए. दिल्ली ने 76 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. यहां से अय्यर और तेवतिया ने संघर्ष किया और टीम के जीत के करीब ले जाने लगे.हालांकि 123 के कुल स्कोर पर तेवतिया को एंड्रयू टाई ने पवेलियन भेज दिया. यहां से पंजाब एक बार फिर मैच में आ गई थी. अंत में अय्यर का संघर्ष जाया गया और दिल्ली अपने घर में खेल रहे पहले मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी.पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाय और अंकित राजपूत ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए.
इससे पहले, अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट की अगुआई में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर ही रोक दिया.
प्लंकेट ने अपने डेब्यू मैच में चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा ट्रैंट बोल्ट ने तीन ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए. आवेश खान को भी दो सफलताएं मिलीं. क्रिस्टियन ने तीन ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया.पंजाब अच्छी शुरूआत से महरूम रही और दूसरे ओवर में ही आवेश की गेंद को मारने के प्रयास में एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर के हाथों शॉर्ट कवर पर लपके गए.
राहलु ने मंयक के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों तेजी से रन बना रहे थे. दोनों ने तीसरे ओवर में बाउल्ट पर 14 रन लिए. इस आक्रामक रवैये को राहुल ज्यादा देर कायम नहीं रख पाए और पांचवें ओवर में दूसरी गेंद पर अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्लंकट की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आवेश द्वारा लपके गए. राहुल ने 23 रन बनाए.
मयंक भी अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. वो प्लंकट की गेंद पर 60 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए. मयंक ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. युवराज सिंह सिर्फ 14 रनों का योगदान दिया. डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला. एक बार मैक्सवेल ने छह के निजी स्कोर पर उनका कैच टपकाया तो दूसरी बार अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा पृथ्वी शॉ ने उन्हें 10 के निजी स्कोर पर एक और मौका दिया.
करूण नायर अच्छी लय में दिख रहे थे और अंत में उनसे पंजाब को बड़े शॉट्स की उम्मीदें थीं. 17वें ओवर में प्लंकट ने छोर बदला और नायर उनकी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के प्रयास में बाउंड्री पर अय्यर के हाथों लपके गए.
मिलर जीवनदानों का फायदा नहीं उठा पाए और क्रिस्टियन की गेंद पर आखिरकार प्लंकट ने उनका कैच लपक लिया. मिलर ने 26 रन बनाए.अंत में दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब के निचले क्रम को बड़े शॉट्स नहीं लगाने दिए.

साभार :ए बी पी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *