प्रदेश की चार हजार से ज्यादा महिला श्रमिकों को मिली निःशुल्क सिलाई मशीन
रायपुर-राज्य शासन द्वारा वर्ष 2017-18 में प्रदेश के असंगठित क्षेत्र की चार हजार 756 पंजीकृत महिला श्रमिकों को निःशुल्क सिलाई मशीन दी गई है । सिलाई मशीन वितरण पर दो करोड़ 36 लाख 25 हजार रूपए खर्च किया गया है । इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु समूह के महिला कर्मकार जो सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का काम करती हैं, या किसी नियोजक के यहां काम कर रही हों अथवा स्वयं का व्यवसाय हो ऐसी महिला श्रमिकों को निःशुल्क सायकल देने का प्रावधान है । योजना के तहत सहायता के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीयन होना जरूरी है । सहायता के लिए हितग्राही किसी भी च्वाइस सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर, श्रम केन्द्र, संबंधित क्षेत्र के सहायक श्रमायुक्त , श्रम पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं ।