बिलासपुर में मंत्री अमर अग्रवाल ने किया उज्जवला गैस का वितरण
बिलासपुर नगरीय प्रशासन, उद्योग, वाणिज्यक कर, आबकारी मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज अपने निवाास में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शहरी क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क एल.पी.जी. गैस व कनेक्शन का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में उज्जवला गैस का वितरण अंतिम चरण में है। अब सभी अनु.जाति, जनजाति एवं अंत्योदय योजना के गुलाबी कार्ड धारक हितग्राही महिलाओं को भी उज्जवला गैस प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के इस विस्तारित अभियान को शीघ्र ही प्रारंभ करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि इस अभिनव योजना को लागू करने के लिये सभी महिलायें प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा कर रही हैं, महिलाओं को खाना बनाने में सुविधा के साथ-साथ उनके बच्चे रोग मुक्त हो रहे हैं। कार्यक्रम में मदर टेरेसा वार्ड की महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। श्री अग्रवाल ने गैस के संचालन और उससे संबंधित सुरक्षा रखने के लिए महिलाओं को पर्याप्त प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला खाद्य नियंत्रक श्री पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, संबंधित गैस एजेंसी के संचालक उपस्थित थे।