December 20, 2025

न्यू लाईफ में दो दिवसीय एनवल फिस्टा का आयोजन

0
IMG-20251220-WA0009

बैकुण्ठपुरः- न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग महाविद्यालय में संस्था प्रबंधन के मार्गदर्शन में दो दिवसीय एनवल फिस्टा का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल एवं श्रीमती वंदना जायसवाल के साथ संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ के द्वारा माॅ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन से हुआ। एनवल फिस्टा के प्रथम दिवस में लेमन रेस, क्विज, साड़ी डेपिंग, पोट डेकोरेशन, राधा रानी मेकअप प्रतियोगिता आयोजिता किया गया। एनवल फिस्टा के द्वितीय दिवस कार्यक्रम में सोलो एण्ड ग्रुप सांग, कपल नृत्य, और ग्रुप नृत्य, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस सेलिब्रेशन अतंर्गत संस्था के समस्त बी0एस0सी0 नर्सिंग छात्र- छात्राओं द्वारा क्रिसमस डांस की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं को चार ग्रुप- रेड रोज, ग्रीन जीनीया, ब्लू बेल, एवं यलो डेफोडील में बांटा गया था। दो दिवसीय एनवल फिस्टा प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने हर्ष एवं उल्लास के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने प्रतिभा का भरपुर प्रदर्शन किया। संस्था प्रमुख डाॅ. प्रिंस जायसवाल, सचिव श्रीमती वंदना जायसवाल प्राचार्य, डाॅ. अंजना सैमुअल एवं समस्त स्टाफ के द्वारा क्रिसमस केक काटा गया साथ ही समस्त शिक्षकों एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा क्रिसमस मनाया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सुधालता यादव एवं लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *