”न्यू लाईफ” में पोषण आहार पर कार्यक्रम आयोजित

बैकुंण्ठपुरः- न्यू लाईफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में संस्था प्रबंधन के मार्गदर्शन में शिक्षकों के समक्ष बी.एस.सी. नर्सिंग द्वतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा पोषण आहार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा पोषण आहार के बारे में जागरूकता और तैयारी प्रदान करना है। बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करना आवश्यक है, जो कि स्वास्थ, संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व पर जोर देती है, मौसमी फल व सब्जियां हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। पोषण आहार कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व यूनिसेफ जैसी संस्थाएं शामिल हैं जो कि हमें आहार द्वारा स्वास्थ्य भविष्य प्राप्त करने में मद्द करती है। न्यू लाईफ संस्था परिसर में विद्यार्थियो द्वारा कुपोषण आहार, गर्भावस्था में आहार, रक्ताल्पता (एनीमिया), उच्चरक्तचाप और मधुमेह के लिए विभन्न प्रकार के आहार तैयार किए गये। पोषण आहार कार्यमक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल एवं श्रीमती वंदना जायसवाल के द्वारा किया गया। संस्था प्रमुख डाॅ. प्रिंस जायसवाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न रोगोपचार आहार पर जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ट्यूटर श्रीमती लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया। न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के प्राचार्य, स्टाॅफ एवं समस्त छात्र- छात्राएं पोषण आहार कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।