विकास के माध्यम से ही जीता है जनता का विश्वास
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि है भूपेश बघेल को लोकतंत्रीय प्रणाली की समझ नही है क्योंकि वे एक ऐसी पार्टी के सदस्य है जो या तो परिवारवाद के सहारे चलती नही और कभी सत्ता से बाहर होने का डर तो लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल लगा दिया। भारतीय जनता पार्टी की डॉ. रमन सिंह की सरकार जनता के आशीर्वाद के कारण लगातार तीन बार से निर्वाचित हो रही है। प्रदेश की जनता भोलीभाली अवश्य है किन्तु वह यह जानती है कि जब छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बना और कांग्रेस का शासनकाल जिसमें भूपेश बघेल भी मंत्री थे तब कितना विकास हुआ और आज छत्तीसगढ़ राज्य कहा पहुंच चुका है। सड़कें, पुल, उज्ज्वला गैस योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाएं, किसानों को बिना ब्याज ऋण जैसी सैकड़ों योजनाओं के चलते आज छत्तीसगढ़ जो कांग्रेस के शासनकाल में बीमारू राज्य था आज प्रगति के नये सौपान गढ़ रहा है।
श्री कौशिक ने कहा कि जब यू.पी.ए. शासनकाल में कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2जी घोटाला आदि आदि हो रहे थे तो भूपेश को पीड़ा क्यों नही हुई तब उन्होंने एक भाग छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भी मिलता था जो आपने चुप्पी साधी थी। उन्होंने कहा कि हमने जो विकास किया है वह जनता जानती है और हमारे कार्यों के मुल्यांकन के आधार पर वह हमें चौथी बार विजयी बना सेवा का अवसर देगी।