December 5, 2025

आत्मनिर्भर भारत, यूनिटी मार्च कार्यक्रम में 12 किमी0 की यात्रा।

0
IMG-20251115-WA0006

यात्रा का जगह जगह स्वागत, संदेश प्रस्तुति और सभा का हुआ आयोजन।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जन्मजयंती पर एक भारत, अखंड भारत, स्वदेशी अपनाओ का दिया गया संदेश।

एमसीबी/ मनेंद्रगढ़/चिरमिरी/खड़गवां/
अखंड भारत निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्मजयंती 12 किमी0 की यूनिटी मार्च के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित जिलाध्यक्ष श्रीमति चंपा देवी पावले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी और नपा मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा और सैकड़ों की संख्या में शासन, प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता यूनिटी मार्च में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत खोगापानीं से हुई और लेदरी, झगराखांड होते हुए पैदल मार्च का समापन मनेंद्रगढ़ में किया गया। इस दौरान राज्य सभा सांसद और कैबिनेट मंत्री के साथ पैदल मार्च में शामिल सभी पदयात्री हाथों में झंडा लिए देशभक्ति गीतों की धुन में एकता अखंडता और स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक करते दिखाई दिए। यात्रा के बीच बीच में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा पदयात्रियों का स्वागत किया गया वही कई स्कूली बच्चों के द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर जोरदार प्रस्तुति दी गई। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत मेरा युवा भारत, सरदार@150, एकता और राष्ट्र उत्थान के लिए जिलेवासियों को जगाने यूनिटी मार्च कार्यक्रम आयोजित रहा। यूनिटी मार्च आरंभ से लेकर समापन तक तकरीबन 12 किमी की पदयात्रा की जो सभा स्थल में परिवर्तित होती रही, जिले के प्रमुख शहरों में खोगापानीं, नई लेदरी, झगराखांड और मनेंद्रगढ़ में आयोजित सभाओं में वक्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी और उनके मार्गों पर चलने के लिए प्रेरणादायक विचार रखे। उक्त कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के संघर्षरत जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा भारत में एकता और अखंडता से होने वाले आमूलचूक परिवर्तन था देश को विकसित करने में सभी के सहभागिता के महत्व को आधार बताया तो वहीं जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना पर अपना विचार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने पर जोर दिया।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मजयंती पर पुराने दिनों को याद करते हुए 12वी शताब्दी में भारत की पहचान विश्वगुरु के रूप होने की बात कही, उन्होंने कहा कि देश सोने की चिड़िया थी, भारत की भूमि में राम और कृष्ण जैसे देवों ने जन्म लेकर मानव जीवन के असल जीवन शैली को गढ़ने और मार्ग दिखाने का काम किए, देश में महान दार्शनिक और वैज्ञानिक हुए जिनकी बदौलत भारत भूमि हर क्षेत्र में सबसे ऊपर रहा लेकिन समय दर समय देश को लूटा गया, कई सालों तक मुस्लिम राजाओं ने देश को खोखला किए और बाद में 600 साल तक अग्रेजों ने, भारत के एजुकेशन सिस्टम में को बदला गया ताकि भारत को गुलामी की जंजीरों में जकड़ा जा सके, न्याय व्यवस्था पर भी अग्रेजों ने कील ठोक रखी थी, हम आजाद जरूर हुए थे लेकिन उनकी नीतियां जारी रही। 2014 में जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब से लेकर आज तक भारत में उन सभी अंग्रेजी व्यवस्थाओं को देशहित में बदला गया, एजुकेशन सिस्टम, न्याय प्रणाली अब भारत के पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना योगदान देगा। आज हम विश्व में चौथी बड़ी शक्ति के रूप में सामने आए है और जब देश अपना 100 वाँ वर्षगांठ मनाएगा तब तक भारत विकसित हो चुका होगा, हमारी पहचान विश्वगुरु के रूप में फिर से एक बार स्थापित होगी और इसके लिए स्वदेशी पर जोर देना होगा, हमे अपने पहनावे को स्वदेशी बनाना होगा, भारत को एक होना होगा और इसके लिए ही आज 12 किमी0 की यूनिटी मार्च निकला कर एकसूत्र में पिरोने कार्यक्रम आयोजित हुआ है। आप सब की एकता ही हमारा लक्ष्य है जो विजन 2047 को पूरा करेगा और अंत में स्वदेशी अपनाने के लिए मुख्यातिथि ने सभी को संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *