दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार तथा समुदाय को गतिमान करने के लिए जागरूकता अभियान’ किया जायेगा प्रारंभ
समाज कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त संचालक ,राज्य स्रोत (निःशक्तजन ) संस्थान माना को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया
रायपुर ,राज्य शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और बेहतर क्रियान्वयन के लिए समुदाय को गतिमान करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है । इस अभियान हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अध्याय -2 के नियम 15 के प्रावधानों में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ,संयुक्त संचालक ,राज्य स्रोत (निःशक्तजन ) संस्थान माना को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। इस आशय का आदेश विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग ,श्री आर प्रसन्ना द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया गया है।