राजधानी के विधानसभा रोड स्थित निजी स्कूल में 7 साल की बच्ची से लैंगिक शोषण का मामले में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय दिलाने आयोग ने बनाई दो सदस्यीय जांच कमेटी,तीन कार्यालयीन दिवसों में जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
रायपुर, राजधानी के निजी इंग्लिश स्कूल में पहली कक्षा की एक सात वर्ष की बच्ची के साथ लैंगिक शोषण की घटना प्रकाश में आने पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया गया है इस सम्बन्ध में आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने आज स्कूल का निरीक्षण किया और जहां पीड़ित बालिका व परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली । श्रीमती दुबे ने कहा इस तरह की घटनाएँ निंदनीय हैं मामले की जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी .इस घटना के संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं पीड़ित का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। संबंधितों से जानकारी लेने के बाद अध्यक्ष श्रीमती दुबे ने आयोग के दो सदस्य श्रीमती इंदिरा जैन एवं मीनाक्षी तोमर को जांच अधिकारी नियुक्त कर तीन कार्यालयीन दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है, ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिल सके। साथ ही दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके।