प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी का छठवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
रायपुर । विवाह, स्वास्थ्य, रोजगार व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे समाजिक सेवा का कार्य करने वाली संस्था प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी का छठवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ।समारोह में अध्यक्षीय आसंदी से बोलते हुए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिये ढेर सारी योजनाएं चला रही है और इस राज्य में मुस्लिम समाज अत्यधिक समृद्ध व खुशहाल हुआ है ।उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज में भी नयी चेतना जागरूकता आई है और विभिन्न समाजिक संगठनों के सहयोग से तमाम कुरीतियां व बुराईयां खत्म हो रही है ।प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी के द्वारा कमजोर तथा असहाय वर्ग के लोगों के कल्याण के लिये ढेर सारे कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इसमें गरीब लड़कियों की शादी के इंतजाम, बेरोजगारों को रोजगार बेसहारा औरतों को रोजगार मूलक कार्य दिलाना जैसे काम शामिल है।इसी कड़ी में स्थापना दिवस के अवसर पर मैय्यत गाड़ी ‘‘आखिरी सफर‘‘ भी शुरू की गयी है। इसका कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया । रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि वर्तमान में समाज सेवी संस्थाओं को सामाजिक कार्याे में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है।समाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही निर्धन वर्ग के लोगों को बहुत बार आगे बढ़ने का अवसर मिला है। राज्य में प्रदेश सरकार भी कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये ढेर सारी योजनाऐं चला रही है। सस्ते दर पर चांवल, नमक, शक्कर जैसी चीजें मिलने से यहां कोई भी भूखे पेट नहीं सोता । अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिये रोजगार के अवसर बढ़े हैं ।सरकार प्रत्येक वर्ग के लिये समुचित शिक्षा की व्यवस्था भी कर रही है। सरस्वती योजना के तहत साइकिल मिलने से उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली छात्राओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । अतिथियों ने कार्यक्रम में मैय्यत गाड़ी ‘‘आखिरी सफर‘‘ का लोकार्पण किया। सिविल लाईन स्थित वृंदावन हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।