ढोल की धुन में थिरके मंत्री,भारत की जीत का मंच में मनाया जश्न
रास गरबा 2025 पंखिड़ा चिरमिरी का सफल समापन, अंतिम दिन रात 1 बजे तक गरबे के रग में रंगा रहा चिरमिरी।

मंच से मंत्री ने दिलाई स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार की शपथ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।
चिरमिरी – रास गरबा महोत्सव पंखिड़ा 2025, लगातार तीन दिनों की भव्यता के साथ समापन हुआ। इस खास समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ नगर के मेयर राम नरेश राय, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खरे, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर शामिल हुए। मौसम की फेरबदल के बीच दो दिनों तक गरबा की शाम मां जगत जननी नौ दुर्गा के नाम रही, समापन समारोह की शुरुआत मां की आरती से की गई इसके बाद गणेश स्तुति और गरबा प्रेमियों के छड़ी की धुन से हौले हौले आगे बढ़ता रहा, करीब 9.30 के बाद अंतिम दिन हजारों की संख्या में पहुंचे गरबा कलाकार और उनके प्रदर्शन को देखने पहुंची चिरमिरी और अन्य जिलों के गरबा प्रेमी से गोदरीपारा का लाल बहादुर स्टेडियम खचाखच भरा गया। इस दौरान झूमते नाचते गरबा कलाकारों/अभ्यर्थियों के बीच एंकर पल्लवी का जोशीला अंदाज पूरे गरबा की शान में चार चांद लगाता रहा वही सुप्रसिद्ध डांस ढोल ग्रुप गरबा कैंपस के भीतर बने सर्कल में प्रस्तुति देने वाले अभ्यर्थियों की बीच फूल में रस डालने का काम किया। मनोरंजन और भक्ति का मिलजुला यह कार्यक्रम तीन दिनों की याद पूरे साल चिरमिरी को दिलाता रहेगा।
विदित हो कि रास गरबा महोत्सव का यह दूसरा साल है, पहले साल यानि 2024 को मिली अपार सफलता और चिरमिरीवासियों की गरबा के प्रति आकर्षण दूसरे साल के आयोजन में और भी भव्यता प्रदान की। ज्ञात रहे कि गरबा प्रेमियों की मांग के अनुरूप तीन दिनों तक आयोजित गरबा महोत्सव के तिथियों में फेरबदल किया गया ताकि चिरमिरी क्षेत्र में दुर्गा बैठकी पर इसका असर ना पड़े लिहाजा 2025 का आयोजन चतुर्थी, पंचमी और षष्ठी को समापन किया गया ताकि सप्तमी से दुर्गा बैठकी में चिरमिरी पूर्ण रूप से शामिल हो सके।
क्या था खास इस गरबा में – एंकर पल्लवी का जोशीला अंदाज, ढोल की धुन में थिरकते कलाकार महिलाएं, बच्चे तथा सुप्रसिद्ध डांस ग्रुप का आश्चर्यजनक प्रदर्शन, तीन दिनों की शाम गुजरात की तर्ज पर समाप्त हुआ, इस बीच समापन समारोह में हर आधे घंटे के बीच प्राइज वितरण का कार्य भी जारी रहा। पूरे कार्यक्रम डीजे साउंड और लाइटिंग इफेक्ट्स
की टिमटिमाते सतरंगी रोशनी कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाती रही।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रदेश के कई जिलों में धार्मिक आयोजन कराकर स्वच्छ मनोरंजन प्रदान करने के लिए संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर कार्यक्रम आयोजित कराती है इसी कड़ी में रास गरबा महोत्सव चिरमिरी 2025 पंखिड़ा का आयोजन समिति के माध्यम से संपन्न हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शामिल हुए और गरबा सर्कल के बीच जाकर सभी को माता जगत जननी के विशेष दिन नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान ढोल की धुन में मंत्री जी खुद को रोक नहीं पाए और सर्कल के भीतर ही प्रोटोकॉल तोड़कर गरबा कर रही महिलाएं और बच्चियों के बीच गरबा के रंग में रंग गए।
कार्यक्रम को सफल बनानेवाले, कलाकार, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, समिति सदस्य, टेंट और साउंड, पुलिस प्रशासन, निगम पार्षद, महिला वालीयेंटर सहित अन्य को मुख्य अतिथि के हाथों स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और मंच से प्रधानमंत्री जी के सपनों को संकल्प के रूप में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजू नायक, मंडल महामंत्री रीत जैन, धर्मेंद्र त्रिपाठी, इंदु पनोरिया, नीलम सलूजा, राजेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, महेंद्र यादव, श्रीपत राय, विनोद पांडे, काकू द सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, एमआईसी, पार्षदगण, महिला पदाधिकारी और गरबा कलाकार, दर्शक उपस्थित रहे।