December 5, 2025

सत्य निष्ठा और साफ सुथरी छवि वाले अंकित शर्मा (अंकु) बनाये गए दूर संचार सलाहकार समित मध्य प्रदेश सदस्य …….

0
IMG-20250925-WA0014

सीधी,सीधी सांसद डॉ0 श्री राजेश मिश्रा जी की अनुशंसा पर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शहडोल श्री विमलेश प्रसाद मिश्रा जी ( बिम्मू भैया ) के सहमति से भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने अंकित शर्मा अंकु को टेलीफोन सलाहकार समिति मध्य प्रदेश का सदस्य नियुक्त किया है। शर्मा को दो वर्ष के लिए टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। शर्मा भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष पपौंध के दायित्व का भी निर्वहन कर चुके हैँ । टीएसी का सदस्य नियुक्त होने के बाद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। वह राज्य के आंतरिक क्षेत्रों में लोगों के सामने आने वाली दूरसंचार संबंधी अनेक समस्याओं और चुनौतियों को सरकार के समक्ष रखेंगे, ताकि संचार संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके। अंकित शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन प्रणाली पर निर्भर थी। ऐसे समय में देश के ग्रामीण और आंतरिक हिस्सों में इंटरनेट और कनेक्टिविटी को लेकर काफी समस्याएं थीं। राज्य में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां मोबाइल नेटवर्क का अभाव है। वह ऐसी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर उनका समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति पर शर्मा ने सांसद डॉ0 श्री राजेश मिश्रा जी और दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शहडोल श्री विमलेश प्रसाद मिश्र ( बिम्मू भैया ) का आभार व्यक्त किया है। शुभचिंतकों ने इस उपलब्धि के लिए शर्मा को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *