दृढ़ इच्छा शक्ति से सभी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है: श्री केदार कश्यप
रायपुर, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में ‘हमन 36’ के लिए चयनित बच्चों ने मुलाकात की। इन बच्चों को आईआईटी तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कोटा बेस्ड नीजि कोचिंग संस्था द्वारा कराया जा रहा है। श्री कश्यप ने मुलाकात के दौरान बच्चों से कहा कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए आपकों बहुत ही अच्छा अवसर मिला है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है कि आप सभी जेईई एडवांस और नीट की परीक्षा में सफल होवें। अपने सपनों को साकार करते हुए देश और समाज में अपना नाम रौशन करें। सकारात्मक प्रयास एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से जीवन में आने वाले किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। श्री कश्यप ने मुलाकात के लिए आए सभी बच्चों को थर्मस वितरित किया। स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी-अधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिकों की पहल से बीपीएल परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमन 36 समिति प्रयास कर रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकास मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री ए.एन. बंजारा सहित विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।