घासीदास स्मारक संग्रहालय में मनाया गया विश्व धरोहर दिवस
रायपुर,राज्य सरकार के संचालनालय, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आज यहां महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में विश्व धरोहर दिवस मनाया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के इतिहास एवं पुरातत्व विषय पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में महर्षि विद्यामंदिर की छात्रा कुमारी समृद्धि मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान जे.आर. दानी स्कूल की छात्रा कुमारी लोमा वर्मा एवं तृतीय स्थान एम.एस. स्कूल तेलीबांधा की छात्रा कुमारी अंजली धुर्वे ने प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर के छात्र श्री पप्पू दास प्रथम स्थान और श्री आनंद दास द्वितीय स्थान पर रहे । तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टिकरापारा के छात्र श्री गगन यदुवंशी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर के छात्र श्री दीपक साहू को संयुक्त रूप से मिला। इन विजेताओं को भी पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस आयोजन में 70 महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को राजिम स्थित पुरातात्विक धरोहरों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों पद्मश्री श्री अरूण कुमार शर्मा, प्रो. लक्ष्मी शंकर निगम और श्री आशीष ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अध्येताओं द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक धरोहरों से संबंधित शोध पत्र पढ़ा गया। इस संबंध में परिचर्चा भी आयोजित हुई।