अनुकंपा नियुक्ति के तहत स्वर्गीय पशु चिकित्सा अधिकारी के पुत्र को मिला परिचारक का पद

एमसीबी/21 जुलाई 2025/ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. तनवीर अहमद द्वारा स्वर्गीय नरेंद्र कुमार द्विवेदी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु 10 मार्च 2025 के पश्चात उनके शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करते हुए उनके प्रथम पुत्र प्रणय कुमार द्विवेदी को अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में परिचारक के पद पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया। इस अवसर पर कार्यालय में उपस्थित अतिरिक्त उप संचालक डॉ. विजय राज सिंह बघेल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत भारद्वाज, तकनीकी अधिकारी डॉ. कोमल प्रसाद राय तथा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार वखरे द्वारा प्रणय कुमार द्विवेदी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं और भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दी गईं।