प्रधानमंत्री ने बस्तर संभाग के गांवों को दी 12 बैंक शाखाओं और 21 एटीएम केन्द्रों की सौगात
रायपुर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) में आयोजित कार्यक्रम में संभाग के दूरदराज के गांवों को 12 नवीन बैंक शाखाओं और 21 एटीएम केन्द्रों की सौगात दी। उन्होंने इनमें से प्रतीक स्वरूप एटीएम सहित भारतीय स्टेट बैंक की जांगला की शाखा का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के हाथों जांगला की बैंक शाखा के शुभारंभ के साथ ही आज से बस्तर संभाग में विभिन्न बैंकों की 12 शाखाओं सहित 21 एटीएम केन्द्रों का भी शुभारंभ हो गया।
इनमें से सात बैंक शाखाओं का शुभारंभ बीजापुर जिले में हुआ।
श्री मोदी ने जांगला के बैंक भवन का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो हितग्राहियों को व्यवसाय के लिए स्वीकृत ऋणों के चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इनमें से श्रीमती प्रेमलता सिन्हा को दो लाख रूपए और श्री लखमु कोडियाम को 50 हजार रूपए का ऋण मुद्रा योजना के तहत मंजूर किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कान्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
आज शुरू की गई अन्य बैंक शाखाओं में बीजापुर जिले के ग्राम माटवाड़ा में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, ग्राम संगमपल्ली में पंजाब नेशनल बैंक, ग्राम मोदकपाल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ग्राम तोयानार में बस्तर जिला सहकारी बैंक, भोपालपट्नम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और ग्राम बोरजे में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी शामिल है। इनके अलावा बस्तर राजस्व संभाग के चार अन्य जिलों में पांच बैंक शाखाआंें सहित 21 एटीएम केन्द्रों का भी शुभारंभ हुआ। इनमें से दंतेवाड़ा जिले के पोंडुम, जिला कांकेर के ग्राम हाटकर्रा और जिला बस्तर के ग्राम मूतनपाल में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा और बस्तर जिले के ही ग्राम मधोता में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा शाखाएं शुरू की गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बस्तर जिले के सतोसा में अपनी शाखा की स्थापना की गई है।
प्रधानमंत्री के आगमन पर जिन 21 स्थानों पर एटीएम केन्द्र शुरू किए गए उनमें से जिला बस्तर के ग्राम सालेपाल, नंदपुरा, सालेमेटा-वन, किलेपाल (कुम्हार सादरा), कोलावल, सतोसा और चितापुर में एसबीआई द्वारा तथा ग्राम बड़े मारेंगा में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा और जगदलपुर में केनरा बैंक द्वारा एटीएम केन्द्रों की स्थापना की गई। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पालनार, मोखपाल, फरसपाल, बड़े तुमनार और बालूद, जिला कोण्डागांव के ग्राम उराण्डबेड़ा, जिला नारायणपुर के ग्राम भौदाई (धौड़ाई), ग्राम छोटेडोंगर और बकरापारा में एटीएम स्थापित किए गए। सुकमा जिले के ग्राम कुम्हाररास में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा और ग्राम कुकनार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एटीएम केन्द्र खोले गए।