मेरी आत्मा जैसे ही लहलहाती बैगन की ओर देखी मै उस ओर खींचा चला गया, किसान की मेहनत देख बोले बैठे मंत्री

0
IMG-20250602-WA0004

मैं हर उस किसान को सलाम करता हूं जो अपने खेत में हर दिन पसीना बहाकर प्रदेश, देश का भविष्य सींचता है – श्याम बिहारी जायसवाल

स्वास्थ मंत्री ने ग्रामीण के घर में बैंगन की फसल देख हुए गदगद, गांव की समृद्धि, स्वावलंबन और प्रगति का जीवंत उदाहरण है यह तस्वीर

मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के दौरे में खड़गवां के ग्राम पंचायत फुनगा में लगी चौपाल, चर्चा के दौरान पड़ी लहलहाती बैगन की फसल नजर, बोल उठे मंत्री, वाह, किसान की मेहनत का फल हो तो ऐसा

एमसीबी /खड़गांव/
आज प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल अपने विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में थे और इसी दौरान ग्राम पंचायत फुंनगा पहुंचे और ग्रामीणों के बीच लगी चौपाल में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रहे थे कि अचानक उनकी नजर खेत पर पड़ी और वो प्रफुल्लित हो उठे। दरअसल खेत में बैगन की फसल लहलहा रही थी जिसे देखकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल किसान की मेहनत और उसकी उपज को लहलहाता देख खुद को रोक नहीं सके। श्री जायसवाल चौपाल से उठे और पूछने लगे कि वो कौन मेहनतकश किसान है जिसका यह खेत है?, इस बात पर किसान सामने आया और पूरी जानकारी दी।

विदित हो कि खड़गवां जनपद के सराई ग्राम में मंत्री पहुंचे और पहुंचते ही जानचौपाल में शामिल हुए और इसी दौरान वहीं किसान के घर में बैंगन की फसल को देखते ही उस ओर जा पड़े और किसान की मेहनत और उन्नत कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष उदाहरण उन्हें देखने को मिला। किसान की बाड़ी में लहलहाती बैंगन की फसल और विशेष रूप से फली हुई बैंगन को देख मंत्री जी से रहा नहीं गया और मंत्री जी देखकर बोले आज इतना सुंदर फले हुए बैंगन को मेरा मन देखकर गदगद हो उठा है । कितना अच्छा बैंगन इस बाड़ी में फला हुआ है इस को कहते है, किसान की मेहनत। आज मैं ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में निकला हु जहां ऐसा फसल देखने को मुझे मिला। फसल के स्वामी व किसान की मंत्री ने भुरभुरी सराहना तथा तारीफ की, कहा एक किसान होने के नाते, मेरी आत्मा जैसे बैगन को देखा मैं उस फसल की ओर खिचा चला गया। यह दृश्य केवल खेती का नहीं, बल्कि हमारे गांवों की समृद्धि, स्वावलंबन और प्रगति की जीवंत तस्वीर है। जब धरती माँ इस तरह फल देती है, तो किसान का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। मैं हर उस किसान को सलाम करता हूं जो अपने खेत में हर दिन पसीना बहाकर प्रदेश और देश का भविष्य सींचता है। जिसका जीता जागता प्रमाण आप के सामने है।
उल्लेखनीय रहे कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इन दोनों अपने विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरे में है जिसका मूल मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बयार को गति प्रदान करना है इस कड़ी में जगह जगह चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही है और उस समस्या का त्वरित निराकरण, मांग के अनुरूप प्लानिंग और बरसात के समय में किसानी से जुड़े मसलों का त्वरित निदान शामिल है। इस दौरे में मंत्री जी का चौपाल विभिन्न पंचायतों में मुख्यत परसागुडा, सकड़ा और ग्राम पंचायत कटकोना में लगा था जहां
गांव के परिवारजनों से आत्मीय संवाद और उनका कुशलक्षेम जाना गया। इस दौरान ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधितों विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *