श्रमिक परिवारों के 343 बेटियों की शादी के लिए मिली 28.85 लाख रूपए की सहायता
रायपुर, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कारखानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिक परिवारों के 343 बेटियों की शादी के लिए कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 28 लाख 85 हजार रूपए अनुदान दिया गया है। यह अनुदान राशि वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा दी गई है। योजना के तहत मंडल में अभिदाय राशि जमा करने वाले कारखानों, संस्थानों और स्थापनाओं में नियोजित श्रमिकों के 18 वर्ष से अधिक उम्र की एक पुत्री एवं संस्थानों में कार्यरत स्वयं महिला श्रमिक को शादी के लिए 15 हजार रूपए विवाह सहायता राशि प्रदान की जाती है। विवाह सहायता के लिए संबंधित जिले के सहायक श्रम आयुक्त, श्रम पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।