November 22, 2024

भाजपा का उपवास फ्लाप-शो साबित हुआ: कांग्रेस

0
सरकार की विफलताओं को ढकने भाजपा ने किया उपवास
रायपुर/ भाजपा के उपवास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि उपवास में भगवान का स्मरण, भजन-कीर्तन शुद्धि की जाती है लेकिन भाजपा ने दूसरों को कोसने के लिए, कांग्रेस की बुराई करने के लिए उपवास किया जो बेहद गलत है। पूरी सरकार के, समाज के सभी वर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना छोड़कर खुद धरने पर बैठ जाने से स्पष्ट है कि मोदी सरकार भी समझ चुकी है कि चला चली का बेला आ गई है।
नीरव मोदी, मेहुल चैकसे के मामले में संसद में बहस कराने की मांग की गई पंजाब नेशनल बैक के घोटाले के मामले में चर्चा कराने की मांग की गई भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संसद में इस मामले में चर्चा नहीं होने दी। दरअसल मोदी सरकार नहीं चाहती थी कि विपक्ष के द्वारा जो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है वह संसद में उस पर चर्चा हो, उस चर्चा से बचने के लिए, घोटालों पर चर्चा से बचने के लिए स्वयं मोदी सरकार ने ऐसी परिस्थितियां निर्मित की जिनके कारण सदन में चर्चा नहीं हो सकी और अब इसकी जिम्मेदारी विपक्ष पर मोड़कर मोदी सरकार अपने कलंक से मुक्त होना चाहती है। मोदी सरकार को अब उपवास नहीं सन्यास की जरूरत है। काला धन, बैंक घोटाला, राफेल घोटाला, महंगाई, बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बर्बाद कानून व्यवस्था, नोटबंदी, जीएसटी ने देश और देशवासियों की हालत खराब कर दी है। मोदी सरकार की साम्प्रदायिक और समाज को बांटने वाली नीतियों के सब खिलाफ हैं।
फ्लाप-शो साबित हुए भाजपा के उपवास के लिए मोतीबाग को दिये जाने पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आंगनबाड़ी की महिलाएं आंदोलन करती हैं तो उनको बूढ़ा तालाब से हिन्द स्पोर्टिंग मैदान लाखे नगर चैक भेज दिया जाता है और भारतीय जनता पार्टी को मोती बाग में अनशन करने की अनुमति दे दी गई। इतना ही नहीं, उस मार्ग को बंद कर दिया गया है शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। लोगों को असुविधा हो रही है। भाजपा का अनशन तो सिर्फ दिखावा है। सिर्फ दिखावे के लिए भाजपा द्वारा किये जा रहे अनशन के लिए रायपुर के प्रशासन द्वारा सरकार के इशारे पर जनता को इतनी बड़ी असुविधा का शिकार बनाना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *