November 22, 2024

हमर छत्तीसगढ़ योजना : विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से मिले पंचायत प्रतिनिधि

0


रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पंच-सरपंचों ने सौजन्य मुलाकात की। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत जिले के 107 पंचायत प्रतिनिधि अध्ययन प्रवास पर रायपुर आए हुए थे। इनमें पलारी जनपद पंचायत केकुसमी, हरिनभट्ठा, साहड़ा, गबौद, कोदवा, संडी, खरतोरा एवं मुड़पार के पंच-सरपंच शामिल थे। विधानसभा के भ्रमण के दौरान पंचायत प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से मिले। श्री अग्रवाल ने उन्हें स्वयं विधानसभा की कार्यवाहियों एवं संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी दी। पंच-सरपंचों ने विधानसभा का सदन, प्रेक्षागृह, समिति कक्ष, सेन्ट्रल हॉल एवं पुस्तकालय देखा। इस दौरान विधानसभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े और अपर सचिव डॉ. सत्येन्द्र तिवारी भी मौजूद थे

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप निर्वाचित पंच-सरपंचों की एक पंचायत होती है, ठीक उसी प्रकार विधानसभा छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पंचायत है। सरकार और विपक्ष राज्य के बजट एवं विभिन्न विधेयकों पर यहां चर्चा करते हैं। विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और मांगों को संबंधित विभागों के मंत्रियों के समक्ष रखते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अच्छा काम करने वाले जनप्रतिनिधियों को आगे चलकर विधायक और सांसद बनने का भी मौका मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *