मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है – स्वास्थ्य मंत्री

0
Screenshot_20250408-130428_WhatsAppBusiness

151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन

ख्वाबों का शहर बसाने और सिर्फ बोर्ड टगवाने वाले की आपने की है छुट्टी – विधायक

एमसीबी/चिरमिरी/समाचार
मैं झूठ नहीं बोलता हूं ।आपने देखा है, पहले विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव और अभी हाल ही में बीता नगरीय निकाय चुनाव, मैने जो जो चुनाव में बोला वह खरा सोना है और जो वादे किए उसे शत प्रतिशत पूरा कर रहा हूं। पिछले 05 साल कांग्रेस ने सिर्फ बोर्ड लगाने का काम किया था। चाहे पॉलिटेक्निक कॉलेज की बात हो, जिला अस्पताल की बात, एडवेंचर पार्क की बात हो, धरातल पर कुछ नहीं रहा। भाजपा की सरकार बनी और आपने मुझे विधायक बनाया यही नहीं प्रदेश तक पहुंचाने में भी आपका योगदान रहा है और तब से लेकर लगातार क्षेत्र के विकास के लिए दौड़ रहा हूं। पिछली सरकार के विधायक ख्वाबों का शहर बसा रहे थे, चिरमिरी की शिक्षा में बड़बोलापन, न्यू रेल लाइन को यह कहकर रुकवाया की इसकी आवश्यकता नहीं है, पर्यटन के नाम पर झूठ और सिर्फ झूठ बोलकर यहां की जनता को गुमराह करने का काम किए और आप लोगों ने उनकी छुट्टी कर दी। अरे आप लोगों ने तो भाजपा पर अटूट विश्वास जताया है ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है तो चिरमिरी का विकास हमारा संकल्प है। उक्त बाते स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक करोड़ 51 लाख 13 हजार रुपए से चिरमिरी जिला अस्पताल में 40 और 30 यानि कुल 70 विस्तरीय वार्ड तथा फिजियोथैरिपी यूनिट के भूमिपूजन अवसर पर बोले। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आज विश्व चिकित्सा दिवस के मौके पर चिरमिरी वासियों को सौगात मिली है और इसके साथ ही लिफ्ट सिस्टम भी लगाया जाएगा ताकि मरीजों को द्वितीय, तृतीय तल के कक्ष तक पहुंचने में असुविधा ना हो। उन्होंने आगे कहा कि ट्रांजिट हॉस्टल के लिए एक करोड़ अड़सठ लाख पहले ही स्वीकृत है। डाक्टरों के रहने के लिए 13 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन की सुविधाएं देख कर डाक्टर रहने आयेंगे और तब तक घर घर पानी हम पहुंचा चुके होंगे। एजुकेशन की व्यवस्था को स्थाई और उच्च परीक्षा की तैयारियों के लिए कई कंपनियों से हमारी बात चल रही है इसमें निःशुल्क और शुल्क पटाकर शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था होगी उसमें आर्थिक केटेगरी के हिसाब से शुल्क देय या निःशुल्क का पैमाना तय होगा तो इस प्रकार से सभी सेक्टरों में स्थाई हल निकाला जा रहा है। 183 करोड़ का अमृत जल मिशन योजना चिरमिरी की जड़ से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।
इस भूमिपूजन के खास मौके पर CHMO डॉ अविनाश खरे ने कहा कि मंत्री जी के नेतृत्व में एमसीबी जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश की चिकित्सा सुविधा बेहतर हुई है। आज ही खड़गवां में भी नवीन सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण हुआ है। हम जिन जिन कमियों का खाका मंत्री जी के सामने रख रहे है उसे आवश्यकतानुसार पूर्ण कराया जा रहा। हम चिकित्सीय कार्य से जुड़े सभी का मानना है कि आने वाले तीन सालों में प्रदेश की चिकित्सा सुविधा देश को गौरवान्वित करने का काम करेगी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर राम नरेश राय, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, रवि शंकर सिंह, श्रीमती रानी गुप्ता, राम लखन सिंह, द्वारिका जायसवाल, रघुनंदन यादव, शिलाकांत झा, राजू नायक, रीत जैन, सहित वार्ड पार्षद मनीष और डीपीएम पुष्पेंद्र सोनी, डॉ यादव, जिला अस्पताल के कर्मचारी तथा भारी संख्या में भाजपा महिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनसमुदाय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *