नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन हुआ सम्पन्न


राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा समरोह मे हुए शामिल
बलौदाबाजार। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत सभाकक्ष मे एवं सम्मान समोरह जिला ऑडिटोरियम मे मंगलवार क़ो सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
राजस्वमंत्री टंकराम वर्मा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों क़ो बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि अगले 5 साल के लिए जनता ने सेवा का अवसर दिया है, इन 5 वर्षो मे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें। पण्डित दीनदयाल उपाध्यय के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और उनका काम कराना आपका दायित्व है। अधिकारी और जनता के बीच एक सेतु क़ा काम करना है जिससे जनता क़ो योजनाओं का लाभ मिले। सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामीण विकास के कार्यों मे प्रगति लाएं।
पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि जनता ने जिस. विश्वास के साथ आपको भेजा है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करना है। जनता 5 साल के कार्यो का मूल्यांकन करती है इस बात का ध्यान रखें। दुबारा तभी अवसर मिलता हैं जब जनता की विश्वास पर खरा उतारते हैं।
कार्यक्रम क़ो जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े एवं जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, नगर पालिका अध्यक्ष भाटापारा अश्वनी शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहु, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन वर्मा,पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, प्रमोद शर्मा, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे सरपंच पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।