सयंत्रो के समीप के क्षेत्रों मे पेयजल व निस्तारी की समस्या क़ा कराएं समाधान-कलेक्टर

0

कलेक्टर ने की सीएसआर मद के तहत कार्यों की समीक्षा

बलौदाबाजा। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो निगमित सामाजिक उत्तरदायिव (सी एस आर) मद के तहत विभिन्न सयंत्रो क़ो आवंटित कार्य एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी आवंटित कार्यों क़ो समय पर पूरा कराने कहा। इसके साथ ही सयंत्र के आस -पास के क्षेत्रों मे पेयजल एवं क़ृषि निस्तारी की समस्या का समाधान करने सयंत्रो के इकाई प्रमुखों क़ो निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि संयत्रों के समीप के क्षेत्रों मे पेयज़ल समस्या की जांच एवं निराकरण के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति की जांच मे.सभी सहयोग करे एवं संयत्र ऐसे क्षेत्रों मे टीम भेजकर जांच करें और पेयजल की समस्या होने पर समाधान भी कराएं। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा जिन गाँवो मे पेयजल हेतु पूर्व मे जो सुविधाएं दी जाती थी वह जारी रहे। उन्होने ग्रीष्म ऋतु मे मुख्य सड़क किनारे शीतल पेयजल की व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने कहा। उन्होंने सभी कम्पनी के आवासीय कालोनियों मे अच्छी गुणवत्ता के रेन वाटर हार्वेस्टिंग अगले महीने तक निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने संयत्र क्षेत्र के मुख्य मार्गो मे ब्लैक स्पॉट मे सडक हादसों की समीक्षा करते हुए वाहनों क़ो यातायात नियम का पालन करने तथा माल वाहक वाहनो मे तारपोलीन से ढक कर परिवहन करने के निर्देश दिये।

बैठक मे उप संचालक खनिज प्रशासन के के बंजारे सहित विभिन्न सयंत्रो के यूनिट हेड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed