प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी तरीके से आहरण की गई राशि? कलेक्टर को सौंपा गया शिकायत पत्र, बना जांच का विषय!

0

गौरेला। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से भ्रष्टाचार का मामला हाल ही में प्रकाश में आया है जहां जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत तेन्दूमूडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आवास मित्र के सहयोग से करीब एक लाख की राशि का बंदरबांट कर लिए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत तेन्दूमूडा के निवासी राजेश कुमार पिता राममिलन, कैशल प्रसाद पिता राममिलन एवं सुदर्शन पिता गरीबा जिनके द्वारा पुर्व में ही मकान बना हुआ है मगर ग्राम पंचायत तेन्दूमूडा के आवास मित्र सोहन सिंह खुसरो के साथ सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के नाम से फर्जी सत्यापन करते हुए करीब एक लाख की राशि का बंदरबांट कर लिया गया है, जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत तेन्दूमूडा के पंचों एवं आम ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर करते हुए उचित जांच कर इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने‌ की मांग पंचों एवं आम ग्रामीणों के द्वारा की गई है। अब आगे देखने वाली बात होगी कि उक्त शिकायत पत्र पर जिला कलेक्टर द्वारा गंभीरता बरतते हुए जांच की जाती है या नहीं और यदि जांच की जाती है तो उक्त मामले में नाराज़ आम ग्रामीणों के शिकायत पत्र के आधार पर यदि संलिप्त लोगों पर लगाए जा रहे आरोप सत्य पाए जाते हैं तो उन‌ पर किस तरह की कार्यवाही की जाएगी।

आवास के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप

आपको बता दे की यह कोई पहला मामला नहीं हैँ पेंड्रा गौरेला मरवाही में इस तरह के बंदर बाट की खबरें प्रकाशित होती आ रही है लेकिन जांच करने वाले अधिकारी जांच के नाम पर ही प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं यदि निष्पक्ष रूप से जांच की जाती है तो निश्चायी इसमें कई बड़े नाम उजागर होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *