मुख्यमंत्री ने नक्सल हमले में दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया
सरपंच की हत्या की भी तीव्र निन्दा की
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बीजापुर जिले के ग्राम कुटरू के पास नक्सलवादियों द्वारा पुलिस जवानों से भरी एक बस को विस्फोट से क्षतिग्रस्त करने की घटना की कठोर शब्दों में निन्दा की है।
डॉ. सिंह ने इस नक्सल वारदात में डीआरजी के दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दोनों शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डॉ. सिंह ने अधिकारियों को घायल जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने एक अन्य घटना में नक्सलियों द्वारा सुकमा जिले में ग्राम पंचायत बड़े सेट्टी के सरपंच श्री कलमू हुंगा की हत्या किए जाने की घटना को भी अत्यंत निंदनीय बताया है और इसके लिए नक्सलियों की कड़ी निन्दा की। ज्ञातव्य है कि बीती रात की इस घटना में नक्सलियों ने सरपंच की गला रेतकर हत्या कर दी। डॉ. रमन सिंह ने दिवंगत सरपंच के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।