November 22, 2024

संजीवनी ओर महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शासन के खिलाफ की जा रही हड़ताल में कर्मचारियों के समर्थन में विधायक अमित जोगी पहुचे धरना स्थल

0


रायपुर ,पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे संजीवनी ओर महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों की मांगो के समर्थन में आज विधायक अमित जोगी धरना स्थल पोहचे जहा पर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने उध्बोधन में उन्होंने एम्बुलेन्स कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए बताया की इस सरकार की नीयत में ही खोंट है 90 हज़ार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट वाली सरकार के पास गरीबजनो ओर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे एम्बुलेन्स कर्मियों की जायज मांगो को पूरा करने के लिए पैसा नही है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया की विधायक अमित जोगी ने धरना स्थल से अपने आक्रमक उध्बोधन प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि ये सरकार पिछले 3 साल से संजीवनी ओर महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को घुमा रही है,श्रम न्यायालय के आदेशों को भी इस सरकार ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया है, जी.वी.के नामक कम्पनी अपने अनुबंधों ओर शर्तो के अनुसार कर्मचारियों को वेतन नही दे रही है जो कि कर्मचारियों के हितों के साथ अन्याय है. अमित जोगी ने कहा की वो ओर उनकी पार्टी संजीवनी ओर महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है, उन्होंने कहा कि GVK ओर प्रदेश सरकार को अब बाय बाय कहने का समय आ गया है. अमित जोगी ने कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनने पर वो उनकी मांगों को पूरा करेंगे, हडताल कर रहे कर्मचारियों की मांगों के निराकरण के संबंध में विधायक अमित जोगी ने स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव से दूरभाष पर चर्चा भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *